Thursday, September 15, 2011

समय नहीं है हमारे पास


प्रदीप उपाध्याय

चीन ने एक बार फिर से अपने ओकात दिखाते हुए हमारी सीमा में घुसपैठ की है। पिछले महीने एलओएसी को पार कर दो चीनी हेलीकॉप्‍टरों ने लद्दाख क्षेत्र में हमारे कई बंकर तबाह कर दिए। इन हेलीकॉप्‍टरों में सात से आठ चीनी सैनिक सवार थे। हमारे बंकरों को तबाह करने के बाद चीनी सैनिक आराम से वापस लौट गए।

इस मामले का खुलासा लेह जिला प्रशासन द्वारा राज्‍य सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट से हुआ है। इस सम्बन्ध में आईटीबीपी ने भी गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। लेकिन हमारी सेना ने इसी किसी भी घटना से इनकार किया है। भारतीय सेना चीनी सैनिकों की इन हरकत को घुसपैठ नहीं बल्कि एलओएसी के निशान नहीं बनने की वजह से होने वाला अतिक्रमण मानती है।

हालांकि आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 25 अगस्‍त को चीन के दो हेलीकॉप्‍टर चुमुर इलाके में एलओएसी के भीतर करीब 200-300 फीट तक घुसे 20 - 25 मिनट तक रुके चीनी भाषा में कुछ लिखा और सेना के बंकरों को क्षतिग्रस्‍त कर अपने देश लौट गए। हालांकि इस इलाके में आईटीबीपी की भी तैनाती है।

बताया जा रहा है कि आईटीबीपी का एक जवान इस जगह से काफी दूर पर खड़ा था, ऐसे में वह कोई जवाबी कार्रवाई नहीं कर सका। चीनी सैनिकों की इस हरकत को आईटीबीपी के जवानों ने दूरबीन के जरिये देखा।

चीन की इस हरकत का सीधा मतलब ये निकलता है कि हमारी सरकार तो भष्टाचार करने में इतनी व्यस्त है कि उस के पास ऐसी घुसपैठ को रोकने के लिए समय नहीं है।

Friday, September 2, 2011

ओछी हुई सरकार



प्रदीप उपाध्याय

अन्ना के आन्दोलन के बाद हुई अपनी किरकिरी को सरकार हजम नहीं कर पा रही है इसी के चलते सरकार ने अन्ना के आन्दोलन की रीड़ रहे लोगो को निशाना बनाना शुरू कर दिया है जिसकी शुरुआत अरविंद केजरीवाल और कवि कुमार विश्वास को आयकर का नोटिस भेज कर की है

सरकार के इशारे पर आयकर विभाग की ओर से अरविंद केजरीवाल पर नौकरी की शर्तें तोड़ने का आरोप लगते हुए 9 लाख रुपये जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया है यह एक सोची समझी चल है जिस के जरिये सरकार अपने रास्ते के काटों को साफ करने की कोशिश कर रही है

सरकार के इस दाव पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने नौकरी की किसी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है। वो एक नवंबर 2000 से 31 अक्टूबर 2002 तक स्टडी लीव पर था। 1 नवंबर 2002 को नौकरी ज्वाइन कर ली थी और तीन साल बाद फरवरी 2006 में इस्तीफा दिया।

साथ ही उन्होंने आयकर विभाग के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि विभाग जीपीएफ से पैसे काटकर भरपाई कर लें और यदि जीपीएफ के पैसे से पूरी वसूली नहीं हो पाती तो बकाया राशि को सरकार माफ कर दे क्योंकि वें जनहित में काम कर रहे हैं।

मै आप को यह बताना चाहूँगा कि केजरीवाल दिल्ली मे भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) मे ज्वाइंट कमिश्नर पद पर थे। जिससे उन्होंने साल 2006 में इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, केजरीवाल का इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया गया। सरकारी दस्तावेजों में वो आज भी आयकर विभाग के अधिकारी हैं।

वहीँ अन्ना ने कहा कि सरकार उनकी टीम के लोगों को फंसाने की कोशिश करेगी। अन्ना ने अरविंद से कहा कि हमें अपना काम करते रहना है।

आयकर विभाग के इस कदम के बाद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और कर्नाटक के लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने विभाग से सवाल करते हुए पुचा है कि अन्ना के अनशन से पहले आईटी डीपार्टमेंट कहाँ था ? ऐसे समय में नोटिस क्यों भेजा गया। इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

Monday, August 29, 2011

विशेषाधिकारों के प्रति जागरूक सरकार

प्रदीप उपाध्याय

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अन्ना से हारने के बाद हार की शिकन नेताओ के चहरे पर साफ देखी जा सकती है. तभी तो वे अन्ना की टीम को घेरने की कोशिश कर रही है

इसी सिलसिले में सरकार ने किरण बेदी और अभिनेता ओम पुरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस जरी कर दिया है।

सरकार का कहना है कि किरण बेदी और अभिनेता ओम पुरी ने रामलीला मैदान में नेताओं पर 'आपत्तिजनक' टिप्‍पणी की है और यह विशेषाधिकार हनन के दायरे में आता है

हमारी सरकार इतनी सक्रिय हो गई है कि संसद के दोनों सदनों में सदस्‍यों ने इनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी जारी कर दिया है।

वैसे एक बात तो माननी पड़ेगी की हमारी सरकार ने किरण बेदी और अभिनेता ओम पुरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी करने में इतनी फुर्ती दिखाई है कि मानो लग रहा है कि सरकार हर बात पर जागरूक हो गई है

तभी तो माफी मांग लेने के बावजूद ओम पुरी के खिलाफ कई सांसदों ने सोमवार को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। लेकिन फिल्‍म अभिनेता अनुपम खेर खुले आम पुरी के समर्थन में आ गए हैं। उन्‍होंने सोशल साइट ट्वि‍टर पर लिखा, 'मैं ओमपुरी के साथ हूं। उन्‍होंने सार्वजनिक तौर पर उसी बात को कहा है जो करोड़ों घरों में हर रोज कही जाती है।'

मै भी उनकी इस बात से सहमत हु कि अगर आप साफ है तो आप को बुरा नहीं लगना चाहिएइस बात से चोर कि दाड़ी में तिनका वाली कहावत सिद्ध होती दिख रही है

दरअसल, रामलीला मैदान में बेदी ने बीते शुक्रवार को एक कपड़े से घूंघट बनाकर नेताओं को दोमुंहा कहा था और कहा था कि वे हमेशा मुखौटा ओढ़े रहते हैं। बेदी ने कहा था कि नेता अलग-अलग मौकों पर मुखौटे बदल कर अलग-अलग बात बोलते हैं। उन्होंने कहा था कि एक मुलाकात में नेताओं ने कुछ कहा, जबकि दूसरी मुलाकात में कुछ और कहा।

जनतंत्र की सबसे बड़ी जीत


प्रदीप उपाध्याय

अन्ना हजारे के अनशन तोड़ते ही सारा देश जीत के जश्न में डूब गया। तिरंगा हाथो में लिए लोगों ने नाच-गाकर जनतंत्र की सबसे बड़ी जीत का जश्न मनाया।

शुक्रवार को जैसे ही संसद में सरकार द्वारा अन्ना हजारे की शर्तों पर लाया गया प्रस्ताव पारित हुआ पूरा देश खुशी से झुमने लगा। देश में दीपावली और होली एक साथ मनाए जाने लगी।

शनिवार शाम को हजारो की तादात में देश प्रेमी इंडिया गेट पर एकजुट हुए और जीत का जश्न मनाया। वहा का माहौल देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो सारा देश ही इंडिया गेट पर गया हो।

मैने जब इस माहौल को देखा तो मेरे शरीर मे एक अजीब सी हलचल होने लगी। दिल मे देश प्रेम की एक अलग ही उमंग उठने लगी मै अपने आप को रोक नहीं पाया और शाम बजे से रत ११ बजे तक नाचता रहा। मै अपने आप को स्वर्ग मे महसूस कर रहा था। मैने पहली बार देश मे ऐसा नज़ारा देखा था और अपने भारतीय होने पर गर्व कर रहा था।

अन्ना हजारे ने इसे जनता की जीत बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकपाल पर हमें अभी आधी जीत हासिल हुई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जंग अभी जारी रहेगी।

इस जीत ने ये साबित कर दिया कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोच्च होती है।

Friday, August 19, 2011

अन्ना की आग सरहद पार


प्रदीप उपाध्याय

भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे अन्ना की आंधी सरहद पार तक पहुंच गई है। भारत में भ्रष्टाचार के विरुद्ध आम लोगो में जोश को देख कर तानाशाही झेल रही पाकिस्तानी जनता भी अपने हक़ के लिए आवाज़ उटती नज़र आने लगी है।

पाकिस्तान में जहांगीर अख्तर नाम के एक राजनीतिक कार्यकर्ता ने भी अन्ना की तर्ज पर भ्रष्टाचार और सेना पर हो रहे बेतहाशा खर्च के विरोध में अनशन करने की योजना बनाई है। ये अनशन रमजान के बाद शुरू होगा।

यह अनशन भ्रष्टाचार के खिलाफ और सैन्य खर्च में कटौती करने के लिए संसद में विधेयक लाने की मांग पर केंद्रित होगा। अख्तर के मुताबिक पाकिस्तान में भ्रष्टाचार और उच्च सैन्य बजट दो प्रमुख समस्याएं हैं। इसके आलावा पाकिस्तान आर्थिक संकट, आतंकवाद और राजनीतिक अस्थिरता जैसी कई समस्याओं से जूझ रहा है।

अन्ना के आंदोलन की प्रशंसा करते हुए अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान में भ्रष्टाचार भारत से कहीं ज्यादा है। अख्तर चाहते हैं कि पाकिस्तानी संसद में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून पारित हो, जिसकी रूपरेखा बहुत हद तक वैसी ही हो, जिस तरह के कानून की मांग भारत में की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के मामलों की निगरानी करने वाले वश्विक संगठन ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की 2010 की सूची में पाकिस्तान को दुनिया का 34वां सबसे भ्रष्ट देश के ख़िताब से नवाज़ा गया था।

Wednesday, August 17, 2011

अन्ना में उलझी सरकार

प्रदीप उपाध्याय

भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को दबाने की कोशिशों में लगी सरकार के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे गले की हड्डी बन गए है जिसे तो वे निगल सकती है और ही उगल सकती है

अन्ना को देश भर से मिल रहे समर्थन और उनके द्वारा तिहाड़ जेल से रिहा होने से इनकार किये जाने के बाद सरकार के सामने एक नयी मुसीबत खड़ी हो गयी है

अन्ना ने रिहाई से पहले सरकार के सामने एक शर्त रखी है कि वह बाहर आने पर जीपी पार्क में ही अनशन करेंगे

मंगलवार शाम को ही पुलिस ने हजारे की रिहाई के आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन वह बिना गारंटी के बाहर आने के तैयार नहीं हैं. 74 वर्षीय अन्ना कड़े लोकपाल कानून की मांग के साथ मंगलवार से अनशन करने वाले थे लेकिन इससे पहले ही उन्हें 'एहतियातन' गिरफ्तार कर लिया गया.

अन्ना की गिरफ्तारी के बाद भारत के कई शहरों में प्रदर्शन हुए. रिहाई से उनके इनकार के बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया है. उनके सैकड़ों समर्थक रात भर तिहाड़ जेल के सामने नारेबाजी करते रहे, अन्ना के समर्थन में उतरे वकील, जबलपुर भी बंद.